- जिले के सभी अनुभागो में सीएसपी/एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर की गई कार्यवाही
- लंबे समय से फरार–29 -स्थाई वारंट, 92-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों होटलों की की गई चेकिंग
- पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना माणकचौक एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का किया औचक निरीक्षण



रतलाम । दिनांक 18 अप्रैल 2025- जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार की अगुवाई में, सभी अनुभागों में सीएसपी/ एसडीओपी के नेतृत्व में, दिनांक 17–18 अप्रैल की दरमियानी रात से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं प्रशिक्षु आईपीएस श्री विक्रम अहिरवार के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम श्री किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा श्री संदीप मालवीय, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय सारवान, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल राय, उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर सिंह भूरिया, के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा द्वारा पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर बल को ब्रीफ कर शहर में कांबिंग गस्त हेतु रवाना किया। रात्रि में पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा अपने अनुभाग के बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। कांबिंग गश्त के दौरान जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-29 स्थाई वारंटियों, 92-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए। पुलिस टीम द्वारा ढाबों, होटलों, एवं सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई। जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाश चेक किए। चेकिंग के दौरान रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दी गई। रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना माणकचौक एवं औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का किया औचक निरीक्षण– पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा रात्रि में थाना माणकचौक एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, हवालात, मलखाने, रजिस्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था का जायजा लिया।