नीमच | जिले में कोविड टीकाकरण के तहत रामपुरा सिविल अस्पताल में हेल्थ केयर वर्कर डॉ.सुरेन्द्र पटेल ने अपनी बारी आने पर कोविड का टीका लगवाया है। हेल्थ केयर वर्कर डॉ.पटेल ने बुधवार को कोविड का टीका लगवाया। डॉ.पटेल का कहना है, किटीका पूरी तरह से सुरक्षित है, मैनें कोविड का टीका लगवाया है, और मैं स्वस्थ हूं। मुझे टीके से कोई साइड इफेक्ट नहीं है। वे सभी से अपील करते है कि कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।