शाजापुर | मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत प्रकरण पोर्टल के माध्यम से बैंक शाखाओं को प्रेषित किये गये हैं जिन पर कार्यवाही कर प्रकरणों का उचित निपटारा किया जाना है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले की सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया हैं कि 05 फरवरी 2021 तक लंबित प्रकरणों पर उचित कार्यवाही कर 06 फरवरी 2021 को दोपहर 11.00 बजे आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय कैंप में अनिवार्य रूप से शामिल होते हुए सभी स्वीकृत प्रकरणों पर वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।