बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम । रतलाम स्थापना महोत्वस समिति की बैठक 11 फरवरी को समिति के संस्थापक व समिति संयोजक श्री मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस पर समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम कर रतलाम स्थापना दिवस मनाने पर सर्वानुमति से विचार-विमर्श किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष श्री प्रवीण सोनी, सचिव श्री मंगल लोढ़ा ने बताया कि रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया जिसके तहत बसंत पंचमी की पूर्व संध्या 15 फरवरी सोमवार को सांय 07ः00 बजे रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर रत्नेश्वर रोड पर महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण कर रतलाम स्थापना का शुभारंम किया जाएगा।
इसी तरह 16 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे नगर निगम तिराहे पर रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर रतलाम स्थापना से आज तक पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जायेगा व आतिशबाजी कर मिठाई वितरण नगर निगम रतलाम व रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा।
17 फरवरी बुधवार को दोपहर 03ः00 बजे जेएमडी पैलेस पर संगोष्ठी (परिचर्चा) विषय – मेरा रतलाम (प्रगति के पथ पर) का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप होंगे, वक्ता के रूप में रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद जी जोशी व वरिष्ठ शिक्षाविद् श्री मुरलीधर चांॅदनीवाला, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चार्टेड अकाउन्टेंट श्री एस.एल. चपलोद करेंगे।
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति ने रतलाम नगर के राजनैतिक, सामाजिक एवं नागरिकों से अपील की है कि अपने शहर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
आयोजित बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप उपाध्याय, मोहनलाल धभाई, संतोष पोरवाल, गोपाल शर्मा, आदित्य डागा, राजेश कटारिया, सूरज जाट, सुनील माली, अशोक यादव, राजेश माहेश्वरी, रजनीश गोयल, पंडित राजू हॉकी, रामचन्द्र डोई, ईश्वर रजवाडिया, महेन्द्र मूणत, स्नेहिल उपाध्याय, ठाकुर सुरेशचन्द्र चावड़ा, लक्ष्मीनाराण गेहलोत, हितेश सोलंकी, विनोद राठौर, सुनील रांका, मुरलीधर गुर्जर, विक्रम गुर्जर गट्टू, जोन्टी गुर्जर, श्याम सोनी, प्रकाश धभाई, तेजपाल रेडा, असीम व्यास, राकेश परमार, मुकेश व्यास लालू, नागूसिंह, मुकेश पंड्या, नवीन बैरागी, सत्यनाराण भाटी, कमलसिंह चौहान, प्रहलाद माली, मंगलेश गुर्जर, ओमप्रकाश मकवाना, विशाल चावड़ा, प्रकाश प्रजापति आदि उपस्थित थे।