अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं का सम्‍मान किया गया

रतलाम । अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर एमसीएच अस्‍पताल रतलाम में महिला अधिकारियों कर्मचारियों की स्‍वास्‍थ्‍य जॉच के लिए शिविर आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस का प्रसंग Women in leadership: Achieving an equal future in a covid 19 world है। सर्वव्‍यापी महामारी कोविड 19 के दौरान महिलाओं ने विभिन्‍न भूमिकाओं में कोविड को मात देने के लिए व्‍यापक रूप से शासन को सहयोग दिया है। इस क्रम में सीएमएचओ द्वारा शहरी क्षेत्र रतलाम की आशा कार्यकर्ताओं का सम्‍मान किया गया।
डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि महिला सम्‍मान की कडी में अस्‍पताल में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी महिलाओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण जिसमें एनीमिया, रक्‍तचाप, डायविटीज आदि की जॉच एवं उपचार किया गया। शिविर के दौरान प्रभारी डीपीएचएनओ श्रीमती सरला कुरील एवं स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता शर्मा ने बताया कि जिले की सभी गर्भवती महिलाओं की डायविटीज की भी जॉच की जाएगी ताकि डायविटीज से पीडित महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाऐं प्रदान की जा सके। कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।