रतलाम । मानव सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों द्वारा उत्साह के साथ रक्तदान किया उक्त जानकारी देते हुए पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि सुबह से ही रक्तदान करने वालों की लाइन मानव सेवा समिति में लगातार बढ़ती गई जो रात्रि 8:00 बजे तक रही7 जो रक्तदाता कल रक्तदान नहीं कर पाए वे आज भी आकर महिला दिवस पर रक्तदान कर गए7
मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला), पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल (रस्सी वाला) ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बक्षी ,उपाध्यक्ष अनिल पीपाड़ा, सचिव गोपालकृष्ण सोडाणी ,पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी एवं डॉक्टर इंदर मल मेहता ने सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया7
लगभग 40 यूनिट रक्तदान में प्रमुख रूप से गोविंद काकानी 93 बार, मोहन लाल पाटीदार( मुरली वाला) 56 वी बार, आशीष पाठक, रितेश बाफना, अंकित माहेश्वरी, हार्दिक गगरानी, रोनक सोमानी ,अर्पित महेश्वरी, रक्षा कोठारी ,मंगला आसावा, ललिता सोमानी, प्रेम राज मीणा, चेतना गगरानी, शुभम माहेश्वरी, मधु कांता माहेश्वरी, राहुल पाटीदार रोहित पाटीदार शेफाली सोनी कुशाग्र ओझा कुलदीप सिंह राठौड़ मोहित सोलंकी आदि ने विभिन्न संस्था के माध्यम से रक्तदान कर महिला दिवस के अवसर पर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया 7