रतलाम । लम्बे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित वार्ड क्रमांक 01 की महिला सफाई संरक्षक विमलाबाई-बाबु को निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा निलंबित किया गया इसके अलावा वार्ड क्रमांक 01 के 30 दिवस सफाई संरक्षक मनीष-मुकेश व कचरा संग्रहण वाहन के हैल्पर जितेन्द्र-प्रहलाद व अभिषेक-विनोद जो कि लम्बे समय से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित थे को सेवा से बर्खास्त किया गया।