रतलाम । 20 मार्च को कमलनाथ जी के इस्तीफे की तारीख को प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया! गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक उज्जैन डॉ बटुकशंकर जोशी वरिष्ठ नेता फतेह लाल जी कोठारी, एवं शांति लाल मालवीय थे
स्वागत भाषण देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहां की 15 वर्षों के बाद मध्य प्रदेश की जनता ने सरकार बदलने का निर्णय लेकर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी थी परंतु बीजेपी ने धनबल और खरीद-फरोख्त की राजनीति कर जनता की चुनी हुई सरकार को गिरा कर जनादेश लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है! कमलनाथ जी ने जोड़-तोड़ अनैतिक दल- बदल जैसे नीचे स्तर के कामों से खुद को दूर रख कर भारतीय लोकतंत्र एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को सम्मान दिया !माननीय कमलनाथ जी ने कांग्रेस पार्टी के रीति नीति अनुसार उच्च नैतिक मूल्यों को रखकर लोकतंत्र की रक्षा हेतु अपना इस्तीफा सौंपा था इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा इस दिवस को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है!
मुख्य अतिथि डॉक्टर बटुक शंकर जोशी ने कहा 15 माह में कमलनाथ जी ने जो जन हितेषी निर्णय लिए उसी से घबराकर भाजपा ने सरकार गिराई है यदि कमलनाथ सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करती तो भाजपा के आने की संभावना समाप्त हो जाती कमलनाथ जी द्वारा किए गए निर्णय कर्ज माफी ,शुद्ध पर युद्ध, कन्या विवाह सहायता में बढ़ोतरी, प्रदेश के युवाओं को 70त्न आरक्षण नौकरी में, आदि कदमों ने प्रदेश के विकास को सही राह दिखाई थी और प्रदेश की जनता पुन: कांग्रेस को सत्ता सौंप कर जनादेश देगी। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष हिम्मत जैतवार ने माननीय कमलनाथ जी का ऑडियो संदेश का प्रसारण किया। ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या द्वारा उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास ने किया । इसके पश्चात महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा नगर निगम चौराहे से प्रारंभ की गई। इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा एवं भाजपा विरोधी नारों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिस का समापन छतरी पुल पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ!इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए संविधान की रक्षा करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक पारस सकलेचा ,पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रभु राठौड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुबारिक खान, राजीव रावत, शांतिलाल वर्मा, प्रदेशसचिव मंसूर अली पटौदी , महिला कांग्रेस मीना बग्गा, सेवादल अध्यक्ष महीपमिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाहा, विजय सिंह चौहान, पीसीसी सदस्य संजय छाजेड़, इंटक अध्यक्ष अरविंद सोनी,महिला सेवा दल संगीता काकरिया , यंग ब्रिगेड धर्मेंद्र शर्मा , एनएसयूआई प्रदेश सचिव आयुष सिंह राठौड़, जोयबआरिफ, सुजीत उपाध्याय, चंद्रशेखर शर्मा,रवि वर्मा, निशा एडना, पूर्व पार्षद चंदू पुरोहित नासिर कुरेशी ,वाहिद शेरानी, साबिर हुसैन, गणेशयादव, दीपू सरदार,निरंजन चौहान अनिल नांदेचा, श्रीमती हेमा व्यास, मांगीलाल जैन, सतीश गिरी, मंजू बाला तिवारी, अफजल नेता, मंजू गुर्जर, शांतिलाल गवली, जितेंद्र हाड़ा, जितेंद्र परिहार मिर्ची,राजकुमार जैन लाला, अनिल पुरोहित, संदीप नागर, राहुल दुबे जोंटी,मुस्तफा, रफीक भंडारी , अशरफ बेलिम, मनोजखोईवाल,नारायण पंड्या, श्रीमती कुसुम चाहर, शिल्पा सिसोदिया, रश्मि सिंह, श्रीमती पुष्पा यादव,रजिया मंसूरी ,दीप्ति दिक्षित , हिना अजमेरी,सोनू व्यास,सुनील महावर, कैलाश सोलंकी ,विजय पंड्या लाला ,सिराज शैख, अशोक डबंरानी, परेश जैन, रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित थे।