होलिका दहन में लकड़ियों की जगह गौ-काष्ठ का उपयोग करें

सभी नगरीय निकायों में गौ-अभ्यारण्य सालरिया के गौ-काष्ठ का भण्डारण रखें

आगर-मालवा | कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा गौ-अभ्यारण्य एवं अनुसंधान केन्द्र सालरिया में गाय के गोबर एवं मूत्र से निर्मित गौ-काष्ठ के होलिका दहन में उपयोग हेतु सभी नगरीय निकायों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखे जाने के निर्देश सभी निकायों के सीएमओ को दिए गए है।
उप संचालक सालिरया डॉ. एसव्ही कोसरवार ने बताया कि पूर्व से ही समस्त नगर निकायों में पर्याप्त मात्रा में गौ-काष्ठ उपलब्ध हो, जिससे की होलिका दहन में लकड़ी की जगह गौ-काष्ठ का उपयोग किया जाए। नगर पालिका एवं परिषदों में को गौ-काष्ठ का पर्याप्त भण्डार एवं पर्याप्त वितरण केन्द्र भी बनाने के पूर्व में निर्देश दिए है। गौ-काष्ठ का मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल है। गौ-काष्ठ से क्रय से संबंधित जानकारी उपसंचालक गौ-अभ्यारण्य एसव्ही कोसरवार मोबा. न. 8462920865 तथा वरिष्ठ अधिकारी आरएमएन खरे मोबा. 9425195897 से सम्पर्क किया जा सकता है।