‘रक्तदान जन-जन अभियान’ विषय पर “डोनर मोटिवेशन” कार्यक्रम आयोजित

रतलाम । जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम व जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा ‘रक्तदान जन-जन अभियान’ विषय पर डोनर मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल वर्मा (धार) ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमआर यूनियन के अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, श्री महेंद्र गादिया व श्री गोविंद काकानी थे। अतिथियो का प्रतिक चिन्ह जिलाध्यक्ष डॉ. योगेश नीखरा, जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राहुल पाटीदार व डा. जैन ने प्रदान किये।
अतिथियों का स्वागत लैब टेक्नीशियन श्री रमेश सोलंकी, श्री अनिल राठौड़, श्री कमलेश यादव, जीनत स्टीफन व मीनाक्षी शर्मा ने किया। डॉ. योगेश नीखरा ने कहा कि आमजन में यह भय व्याप्त है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है। आपने बताया कि वर्तमान में थैलेसीमिया, डायलिसिस व ट्रामा के मरीजों की नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। आपने कहा कि यह सब आप लोगों द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप के कारण संभव हो पाता है।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि रतलाम शहर सोना, साड़ी, सेव के साथ-साथ रक्तदान में भी अपनी पहचान पूरे प्रदेश में बना चुका है। आमजन यदि टीकाकरण करवाता है तो उसके उपरांत वह रक्तदान आगामी छह माह तक नहीं कर सकता है जैसे रेबीज, हेपेटाइटिस तथा अन्य बीमारी के टीकाकरण होता है तो वह व्यक्ति कम से कम 6 माह तक रक्तदान नहीं कर पाता। आपने समस्त सामाजिक संस्थाओं को निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित कर अभियान चलाना चलाया जाना चाहिए जिससे गरीब मरीजो को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे ।कार्यक्रम को श्री महेंद्र गादीया, श्री अश्विनी शर्मा व गोविंद काकानी ने भी संबोधित किया। संचालन रमेश सोलंकी ने व आभार डॉ. अंकित जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री राजेश पुरोहित, श्री दिलीप भंसाली, श्री जितेंद्र राव, श्री सनी गोयल, श्री सुनील पाटीदार, श्री अभिजीत अग्रवाल, श्री विजय गुरियानी, श्री रामगोपाल पाटीदार, श्री यश जैन, बिट्टू ठाकुर, श्री पंकज भाटी को सम्मानित किया।