रतलाम । आज दिनांक 21 मार्च 2021 को पोलो ग्राउंड में रतलाम डिस्ट्रिक्ट द्वारा 8 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें जिले के चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए । इसमें पहले मैच में फाइनल के मुख्य अतिथि रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया अतिथि अकरम खान ,अनुज शर्मा ,कादिर भाई रहे। जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। क्लब द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया । टूर्नामेंट फ्रेंडब क्लब डी एफ ए के द्वारा संपन्न किया गया इसमें संयोजक आसिफ खान ,मेसी ,जुबेर, करण पाल, दीपांशु रोहित , शोभित उपस्थित थे। रोवर्स क्लब व यंग स्टार क्लब के बीच मैच हुआ ।स्कोर 2-0 का रहा। जिसमें रोवर्स विजयी रही।