रतलाम । श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज प्रबंध कार्यकारिणी समिति, सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन, वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन मंडल रतलाम, जिला वॉलीबॉल संघ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के तत्वाधान में रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीनियर सिटीजन का जिन्होंने वैक्सीन लगा ली है उनका माला से सम्मान किया, तथा जिन्होंने नहीं लगाई है उनको ” मार्मिक अपील” पंपलेट का विमोचन कर जिला प्रशासन द्वारा नामित वैक्सिंग टीकाकरण पर टीका लगवाने की अपील की है! इस अवसर पर वरिष्ठ रेलकर्मी नेता कामरेड गोविंदलाल शर्मा, प्रकाश व्यास, कामरेड एच एन जोशी, कामरेड आई एल पुरोहित, पूर्व पार्षद एवं जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष मुबारिक आर खान, पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन जिला वालीबाल संघ भगतसिंह भदोरिया, वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज के सचिव अविनाश व्यास, पेंशनर महिला समिति की अध्यक्ष प्रेमलता जैन की उपस्थिति में गरिमामई कार्यक्रम में किया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जिन वैक्सीन लगाने वालों सीनियर सिटीजन का सम्मान करने का उद्देश्य यह है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित करना एवं प्रोत्साहित करना क्योंकि कोविड-19 संक्रमण वापस अपनी गति से देश, शहर एवं प्रदेश में जल्दी से संक्रमित कर रहा है, इसे रोकने के लिए यह आवश्यक कि हम मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अति आवश्यक हो तो घर से बाहर निकले, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाए, जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें, वैक्सिंग टीकाकरण पर टीका जरूर लगवाएं तथा अन्य को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया।