कोरोना महामारी के दूसरे दौर में हमारे पास सेवा की बड़ी जवाबदारी आई है| जिस प्रकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सेवा के माध्यम से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है| उक्त जानकारी देते हुए जिला कोरोना टीका करण प्रभारी गोविंद काकानी ने सभी प्रमुखों से आह्वान किया कि हम भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए घर-घर तक टीकाकरण की मुहिम को पहुंचाएंगे| सभी टीकाकरण प्रभारी- मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर प्रत्येक पन्ना प्रमुख को टोली के माध्यम से जिसमें आईटी सेल कार्यकर्ता, संघ कार्यकर्ता या समाजसेवी, मोहल्ले का प्रमुख व्यक्ति के साथ मिलकर घर-घर तक टीकाकरण हुआ है या नहीं किया है| उनकी मदद कर टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास करें |टीकाकरण जाने वाले व्यक्ति से ढीले कपड़े पहनने का ,भोजन करने के पश्चात टीका लगवाने का, अपनी पानी की बोतल साथ में ले जाना, टीकाकरण स्थल पर दूरी बनाना, मास्क लगाना, पहले टीकाकरण के पश्चात 28 दिन बाद दूसरा टीकाकरण होगा, टीका लगने के पश्चात आधा घंटा वहीं रुक कर घर के लिए वापस लौट सकेंगे, अपना आधार कार्ड फोटोकॉपी जिस पर बड़े अक्षरों में मोबाइल नंबर लिखा हो, अनिवार्य रूप से ले जाना है आदि सभी बातों का भी ध्यान उन्हें दिला देना चाहिए|
प्रमुख व्यक्तियों के साथ एवं सामूहिक फोटो टीकाकरण का लगातार भेजते रहे जिससे लोगों में टीकाकरण के प्रति जागृति आएगी और डर दूर होगा| प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में 40,000 से ज्यादा प्रथम चरण का टीकाकरण एवं 8000 से ज्यादा द्वितीय चरण का टीकाकरण 81 टीकाकरण स्थलों के माध्यम से हो चुका है|
आपका अपना टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी
रतलाम, मध्य प्रदेश