रतलाम। कुशाभाऊ ठाकरे मंडल की कार्यसमिति बैठक लायंस क्लब पावर हाउस रोड पर संपन्न हुई।भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बैठक हेतु प्रभारी श्री बजरंग पुरोहित, वक्ता के लिए श्री सोमेश पालीवाल उपस्थित थे l बैठक में सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जी कुशाभाऊ ठाकरे जी पर पुष्प समर्पित कर दीप प्रज्वलित अतिथि द्वारा किया गया l
स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा द्वारा दिया गया l कार्यसमिति की बैठक में मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा ने अपने 7 माह के कार्यकाल में किये गए कार्यो के साथ ही बताया की मंडल के 13 वार्डो में महिला एवं युवा नेतृत्व को आगे लाने हेतु मंडल के प्रत्येक बूथ पर २ महिलाये एवं 5 युवाओ को जोड़ने का प्रयास किया जावेगा l
प्रथम सत्र में वक्ता सोमेश पालीवाल आईटी क्षेत्र प्रदेश कार्यसमिति प्रभारी द्वारा भाजपा द्वारा नई नई रीतिनीति से अवगत कराया गया, और नई योजना के लागू होने की जानकारी दी गई l
दूसरे सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित द्वारा कार्यकर्ता को जन संघ से आज तक के भाजपा के बारे में विस्तृत से बताया साथ ही मंडल कार्यसमिति कैसे कार्य करे उसके विषय में विस्तार से जानकारी दी है l
कार्यक्रम में उपस्थित मंडल के वरिष्ठ पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, अनीता कटारिया, बलवंत भाटी, सोनू यादव, देवेंद्र वाधवा, दिनेश शर्मा, मंडल पदाधिकारी भूपेंद्र कावड़िया, नितेश सोनी, हार्दिक मेहता, विपिन श्रीमाल, ओम प्रकाश बोरीवाल, दिनेश पटेल, दिनेश गुर्जर, मुबारिक शेरानी, अश्विन जायसवाल, दिनेश राठोड, निर्मल कटारिया महिला पदाधिकारी पूजा बोहरा, प्रीति खंडेलवाल, सुशीला बेन परमार, स्नेहलता धाकड़, मीरा परमार मंडल के कार्यसमिति, स्थाई समिति, आमंत्रित सदस्य अदि उपस्थित थे l
कार्यसमिति की बैठक में मंडल के निवासरत कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देकर शोक प्रस्ताव पास किया गया l
संचालन- मंडल महामंत्री राकेश परमार ने किया, तथा आभार मंडल महामंत्री अविनाश राव द्वारा किया गया l