रतलाम। आल इंडिया श्वेताम्बर जैन कांफ्रेंस की प्रांतीय शाखा मप्र में श्री ललित जी छल्लानी (प्रांतीय अध्यक्ष) एंव सन्तोष जैन मामा (प्रांतीय महामंत्री) की अनुशंसा पर रतलाम से सौरभ बोथरा को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । समाजजनों ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है।