हितग्राहियों का आज ग्रह प्रवेश करवाया गया

रतलाम । रतलाम ग्रामीण के गांव कचलाना में प्रधानमंत्री मोदी जी की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने हुए विभिन्न श्रंखलाबद्ध पक्के आवासों में हितग्राहियों का आज ग्रह प्रवेश करवाया गया। गांव के मोहन लाल, छोगालाल, ईश्वरलाल तथा अर्जुन जी ने सपरिवार नूतन ग्रह में प्रवेश किया तथा सभी ने नए आवास मिलने से बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा किसान नेता तोफान सिंह सोलंकी चोराना, वरिष्ठ कार्यकर्ता गणपत लाल पडियार, पंचायत सचिव ईश्वर पायल, बीएलओ श्री पाटीदार जी, सहायक सचिव प्रकाश परमार एवं गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।