- नौ आराधकों ने 9 दिन केवल उड़द से निर्मित सामग्री ग्रहण कर किया आयंबिल
- समारोह आयोजित कर ट्रस्ट बोर्ड ने किया आयंबिल आराधकों का बहुमान
रतलाम। नौ दिवसीय एक वरण (पदार्थ) की नवपद आयंबिल ओलीजी तपाराधना का आयोजन पूर्ण हुआ। इस तप आराधना में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी बड़ी संख्या में आराधकों ने शामिल होकर आराधना करने का लाभ लिया। गौरतलब बात यह हैं कि रसेंद्रिय पर नियंत्रण करने वाला ही यह तप आराधना कर सकता हैं। रतलाम शहर में इस आराधना पर्व पर श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट बोर्ड के तत्वावधान में आयंबिल शाला धनजी भाई के नोहरे में आयोजित ओलीजी आराधना पर्व के अंतर्गत 90 से भी अधिक आराधकों ने ओलीजी की आराधना की। इसमें 44 आराधकों ने ओलीजी की, 37 आराधकों ने वरण की ओलीजी की।
नौ दिन केवल उड़द से निर्मित खाद्य सामग्री ग्रहण की
9 आराधकों ने नौ दिन केवल उड़द वरण से निर्मित खाद्य सामग्री ग्रहण कर आयंबिल या। जो अनुकरणीय, अनुमोदनीय, साधुवाद योग्य हैं। यह आराधना नौ दिनों तक चली। इस ‘वरण’ की आराधना में जैन धर्म के ध्वज के रंग अनुसार वरण की खाद्य सामग्री निर्मित की जाती हैं। पहले दिन चांवल, दूसरे दिन गेहूं, तीसरे दिन चना, चौथे दिन मूंग, पांचवे दिन उड़द एवं शेष चार दिन चांवल से अर्थात प्रतिदिन निर्धारित केवल एक ही अन्न से निर्मित (घी, तेल, दूध, दही, शकर, नमक, मिर्च, मसाला आदि रहित) मात्र उबला व सीका हुआ भोजन एक ही बैठक पर ग्रहण किया।
आयंबिल करवाने का लाभ लिया
श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट बोर्ड आयंबिल शाला धनजी भई का नोहरे के तत्वावधान में आयोजित इस आयंबिल आराधना को करवाने का पूरा लाभ इंद्रा सुभाष नाहटा ने लिया।
सराहनीय सेवा ने मन जीत लिया
आयंबिल भोजन व्यवस्था में बबीता चौपड़ा व सहयोगी सुभाष श्रीश्रीमाल का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं इस पर्व पर पूरे नौ दिनों तक व्यस्ततम समय में से अमूल्य समय निकालकर पारणा समिति के संयोजक प्रकाशचंद्र नांदेचा एवं सदस्यगण निर्मल गोखरू, शांतिलाल मूणत, राजेश सुराणा, संजय चपड़ोद, आयुष सियाल, सुरेश चौपड़ा एवं समता चौरड़िया, प्रतिभा मूणत, सुनीता मूणत, प्रीति जैन, सीमा मूणत, बालिका मंडल अध्यक्ष ईशिता मूणत, मंत्री ईशिता चौपड़ा, सुधा बोहरा आदि की विशेष सेवा सराहनीय एवं अनुकरणीय रही। जिनकी ट्रस्ट बोर्ड एवं संघ ने खूब प्रशंसा कर साधुवाद दिया। आयंबिल आराधकों को प्रतिदिन प्रभावना वितरित की गई।
तपाराधकों का किया बहुमान
अंतिम दिवस ट्रस्ट बोर्ड की ओर से अध्यक्ष इंदरमल मांडोत, सचिव महेंद्र चाणोंदिया, संचालकगण प्रकाश मूणत, बाबूलाल सेठिया, रंगलाल चौरड़िया, विनोद भंडारी, कांतिलाल छाजेड़ के विशेष आतिथ्य एवं सानिध्य में तप आराधकों का बहुमान समारोह आयोजित किया गया। सर्व प्रथम नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप कर स्तवन की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड की ओर से आराधकों के तप की अनुमोदना एवं बहुमान कर भेंट दी गई।