विश्व योग दिवस स्वास्थ्य आग्रह पांच दिवसीय निःशुल्क पतंजलि अष्टांग योग चिकित्सा ध्यान शिविर का आयोजन
रतलाम। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार रतलाम संगठनों द्वारा जिला स्तरीय योग कार्यशाला विशिष्ट बैठक 29/05/2022 सायं 05 बजे की गई सर्वसहमति से जन-जन में स्वास्थ्य से समृद्धि संकल्प लिए विश्व योग दिवस अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निःशुल्क पांच दिवसीय पतंजलि अष्टांग योग चिकित्सा ध्यान शिविर दिनांक 3 जून से 7 जून 2022 प्रातः 05:30 से 07:30 बजे नारायणी पैलेस 80 फिट रोड़ रतलाम पर किया जाएगा समस्त रतलाम जिले नगरवासी योगयुक्त रोगमुक्त स्वच्छ स्वस्थ समृद्ध जीवन की और अग्रसर हों।
राष्ट्र वंदना विश्व योग क्रांति अमृत महोत्सव परम सौभाग्य का छड़ योगमय यज्ञमय भक्तिमय रतलाम पावन धरा पर परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज आयुर्वेद शिरोमणी परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के परम शिष्य मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भारत स्वाभिमान पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी के शुभ आगमन पर दिनांक 07 जून 2022 स्वस्थ भारत समृद्ध भारत योग क्रांति अध्याय प्रातः 05 से 07 बजें म.प्र.पश्चिम संगठन राज्य स्तरीय विशिष्ट बैठक कार्यशाला प्रातः 09 से 11 बजें तक पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत किसान सेवा समिति म.प्र.पश्चिम संगठन के समस्त पदाधिकारी गण योग शिक्षक शिक्षिका सम्माननीय योग साधक पूज्य स्वामी जी का विशिष्ट आशीर्वाद लेकर विश्व योग दिवस क्रांति संकल्प लिए स्वच्छ स्वस्थ समृद्ध भारत को विश्व गुरु की और अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होगा।
जिला स्तरीय पतंजलि संगठनों की बैठक में पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी म.प्र.पश्चिम प्रेमाराम पुनिया महिला पतंजलि राज्य संवाद प्रभारी श्रीमती पिस्ता यादव मंडल मंत्री उत्तम शर्मा युवा भारत जिला यज्ञ प्रभारी पं संजय शिवशंकर दवे महामंत्री नितेंद्र आचार्य प्रकाश चन्द्र बिलाला आर एस केसरी राजीव श्रीवास्तव जितेंद्र सिंह राणावत अर्जुन सिसोदिया भारत स्वाभिमान महामंत्री सुश्री जयश्री राठौर ललीता कुमावत प्रथमा कौशिक श्रीमती विमलेश वर्मा आदि संगठन सदस्यों की उपस्थित रहीं शिविर का लाभ हर नागरिक लें सकें प्रचार-प्रसार करने व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने के विचार व्यक्त किए ज़िले तहसील ग्राम समितियों को क्रियाशील किया जाएगा। आभार व्यक्त पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा ने माना व समस्त सामाजिक संगठनों युवा साथियों को योग से जुड़ने जोड़ने संगठन को मजबूती प्रदान की ओर अग्रसर किया।