रेडक्रॉस जिला रतलाम द्वारा 500 एन सी सी कैडेट को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग सैलाना में

जितना निरोगी रहोगे उतनी सेवा कर पाओगे- महेन्द्र गादिया

रतलाम । व्यक्ति जितना निरोगी रहेगा स्वस्थ रहेगा उतनी ज्यादा सेवा कर पाएगा,रेडक्रॉस आज विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है ,इसका उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है। आप ज्यादा से ज्यादा जुड़े व हर विपदा में जनता की सेवा करे,उक्त बात रेडक्रॉस के पूर्व चैयरमेन व प्रदेश प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र गादिया ने सैलाना स्थित एक लव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में एन सी सी के कैम्प में फर्स्ट एड ट्रेनिंग देते हुए कही ,गादिया ने कहा कि एन सी सी के कैडेट्स यह छोटी ट्रेनिंग से ज्यादा सेवा दे सकते है ।
अभी आजादी का स्वराज महोत्सव चल रहा है हमे सेवा को भी स्व की और ले जाना है ,बी एम ओ डॉ रायकवार सैलाना ने कहा कि छोटी छोटी बीमारियों को घरों में स्वयं ठीक कर सकते है। यह ट्रेनिंग के माध्यम से ही सम्भव है, आप सीखे दुसरो को सिखाए ।
बी पी एम धनसिंह रावत ने फर्स्ट एड का महत्व बताया डॉ नितिन मेहता ने साँप, कुत्तों के काटने पर प्राथमिक उपचार बताया, प्राचार्य लखन शास्त्री ने कहा अध्यात्म से सभी रोग ठीक हो सकते है ।
केम्प कमांडेंट कर्नल एच पी एस अहलावत, डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टीनेंट कर्नल एन जे एस सिधू, सूबेदार मेजर जयपाल सिंह , लेफ्टिनेंट आर एस जामोद , टी ओ माया मेहता,डॉ केशव प्रसाद की उपस्तिथी में500 बच्चों ने ट्रेनिंग ली ।
रेडक्रॉस से लोकेश जैन महेन्द्र मजावदीया आदि उपस्तिथ थे महेन्द्र गादिया ने फर्स्ट एड किट अधिकारियों को व छात्र छात्राओं को भेंट की । तत्पश्चात 31 मई तंबाखू मुक्त दिवस पर डा रायकवार व मेहता ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई आभार आर एस जामोद ने व्यक्त किया ।