रतलाम । श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति रतलाम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महाराणा प्रताप जी के 480 वां जन्मोत्सव पर्व पर रक्तादान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति पर किया गया जिसमें 52 यूनिट रक्तदान किया गया एवं आगामी सात दिवस तक रक्तदान किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए नरेन्द्रसिंह चौहान ने बतायाकि आज हिन्दू वीर श्री महाराणा प्रताप जी के 480 वां जन्मोत्सव पर्व पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सैलाना बस स्टैंड श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इसके पश्चात मानव सेवा समिति पर रक्तदान शिविर की शुरूआत की गई । इस अवसर पर विशेष रूप से राजेन्द्रसिंह गोयल, ठा. शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, ठा. मनोहरसिंह चौहान, ठा. सुरेन्द्रसिंह चावड़ा, कु. विजयसिंह चौहान, कु. महेन्द्रसिंह राठौर, ठा. सुरेन्द्रसिंह भाटी, कु. शंकरसिंह सोलंकी, प्रेमसिंह, ठा. राजेश सिंह पंवार, कु. निखिलेश सिंह पंवार, विरेन्द्रसिंह डोडिया, भानुप्रतापसिंह तंवर, मंगलसिंह डाबी, विरेन्द्रसिंह खंगारौत्र, सुरेन्द्रसिंह चौहान, नवनीतसिंह देवड़ा, बलरामसिंह, भुपेन्द्रसिंह, लखनसिंह चौहान, जीतसिंह जादौन, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, कु. कमलेशसिंह भाटी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
महाराणा प्रताप जयंति रांगोली बनाई एवं माल्यापर्ण किया
480 वीं महाराणा प्रताप जयंति के अवसर पर राजपूत महिला मण्डल द्वारा महाराणा प्रताप प्रतिमा के आसपास आकर्षक रंगोली सज्जा बनाकर माल्यापर्ण मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर, सचिव कविता देवड़ा, मंजुला गेहलोत, गायत्री चौहान, श्रुती चौहान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए माल्यापर्ण द्वारा किया गया।