रतलाम । सेन समाज की समस्याओं और मांगों को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल विधायक चेतन्य काश्यप से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने श्री काश्यप से सेन समाज को केश शिल्पी योजना, सम्बल योजना सहित श्रम विभाग की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मण्डल ने समाज के व्यवसायियों को दिए गए बिजली के बिल माफ कराने एवं लॉकडाउन के कारण उपजी परिस्थितियों को देखते हुए आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह भी किया। समाज के प्रतिनिधि मण्डल में रमेशचंद्र मंडोरा, रमेशचंद्र गोयल, प्रकाशचन्द्र जालवार, रामेश्वर धारवाला शामिल रहे।