रतलाम । आयकर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव शांतिलाल शर्मा के पिताश्री प्यारचंदजी शर्मा का ८३ वर्ष की उम्र में निधन १८ जून २०२० गुरूवार को हो गया । आप लम्बे समय से बीमार थे । श्री शर्मा की अंतिम यात्रा पत्रकार कालोनी से निकली जो त्रिवेणी मुक्तिधाम पर पहुंची, जहां उनके पुत्रशांतिलाल शर्मा ने मुखाग्नी दी। त्रिवेणी मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में संयुक्त $$$ट्रेड युनियन के अश्विनी शर्मा, एच.एन. जोशी, परशुराम ब्राह्मण सभा के महेश शर्मा, हर्ष दशोत्तर, राजस्व गृह निर्माण समिति मर्यादित रतलाम दिनेश शर्मा, भाजपा नेता अशोक जैन लाला, सूरज जाट, एडव्होकेट प्रकाश मजावदिया, अरविंद सोनी, ओम त्रिवेदी, पत्रकार मिश्रीलाल सोलंकी, विनोद दुबे, नवदीप शर्मा, कर सलाहकार इंदरमल जैन, संजय पटवा, गोपाल काकानी, संजय मूणत आदि गणमान्यजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर सोशल डिस्टेसिंग नियम का पूरा पालन किया गया।