रतलाम में योग गुरु स्वामी रामदेवजी का भव्य योग शिविर होगा आयोजित

जिला पतंजलि योग समिति की बैठक संपन्न

रतलाम। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत किसान संगठन की बैठक आहूत हुई उसमे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में स्वामी जी के निर्देशानुसार प्रेम पूनिया ने बताया कि बड़ा योग शिविर लगेगा । जिसमे सम्पूर्ण भारत में भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से शिक्षा क्रांति व प्राकृतिक चिकित्सा से भारतीय चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा । रतलाम का सौभाग्य स्वामी रामदेव जी 3 दिवस रतलाम में रहेंगे प्रातः 5 बजे से योग शिविर और शाम को 4 बजे से सभी जिले के बच्चों का योग शिविर प्रारंभ होगा। जिला पतंजलि के संरक्षक आरसी केसरी, युवा राज्य प्रभारी प्रेमाराम पूनिया, पतंजलि योग समिति प्रभारी उत्तम शर्मा, किसान संगठन प्रभारी हरीश यादव,भारत स्वाभिमान युवा प्रभारी विशाल वर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश तिवारी, विनय मोगे, कृष्णा अग्रवाल, मीना भावसार महामंत्री, निखिल शर्मा, विमलेश वर्मा, प्रकाश बीलाला की उपस्थिति में बैठक आहूत हुई । प.पु. स्वामी रामदेव जी महाराज का भव्य तीन दिवसीय योग शिविर होगा रतलाम में जिले में 25 दिवसीय सहायक योग शिक्षक शिविर का आयोजन माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। रतलाम शहर में सभी वार्ड में नियमित योग कक्षाएं चालू करने की रूपरेखा तैयार की गई उसके लिए एक समिति बनाई गई जिले में पतंजलि सदस्यता अभियान चला जाएगा उक्त जानकारी प्रेम पूनिया ने दी। आभार सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र आचार्य ने माना।