पूज्य समकितमुनिजी म.सा. कल पहुचेंगे गुरूग्राम, पूज्य विशाल मुनिजी का दीक्षा जयंति महोत्सव मनाएंगे 22 को

दिल्ली छोटी दादाबाड़ी से विहार कर पहुच गए महरौली दादाबाड़ी

नई दिल्ली (निलेश कांठेड़) । श्रमण संघीय सलाहकार भीष्म पितामह पूज्य सुमतिप्रकाश जी म.सा. के सुशिष्य आगममर्मज्ञ,प्रज्ञामहर्षि डॉ. समकितमुनिजी म.सा., प्रेरणाकुशल भवान्तमुनिजी म.सा. एवं गायनकुशल जयवंतमुनिजी म.सा. गुरुवार 19 जनवरी को सुबह दक्षिण दिल्ली के छोटी दादाबाड़ी क्षेत्र से विहार कर महरौली दादाबाड़ी पहुच गए।
उनका शुक्रवार को गुरूग्राम पहुचने की भावना है। गुरूग्राम में 22 जनवरी को पूज्य समकित मुनिजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर पूज्य विशालमुनिजी म.सा. का दीक्षा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद उनके जयपुर की दिशा में विहार करने का भाव है। जयपुर से होली चातुर्मास के लिए चित्तौड़गढ़ होते हुए उदयपुर की तरफ विहार करेंगे। महरोली दादाबाड़ी में दर्शन व धर्मलाभ के लिए पहुचने वालो में कई श्रावक शामिल थे। पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा का आगामी होली चातुर्मास मेवाड़ की पावन धरा झीलों की नगरी उदयपुर के श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान हिरण मगरी सेक्टर-4 में होंगा। गुरुदेव समकितमुनिजी म.सा. उदयपुर होली चातुर्मास के बाद अक्षय तृतीया पर वर्षीतप पारणा महोत्सव के लिए महाराष्ट्र के नासिक के लिए विहार करेंगे। वर्षीतप पारणा महोत्सव 23 अप्रेल को होंगा। उनका वर्ष 2023 का चातुर्मास पूना के श्री आदिनाथ जैन स्थानक भवन के लिए पहले ही घोषित हो चुका है।