रतलाम । जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का तीसरा अथवा प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क लगाया जा रहा है । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों प्रकार के डोज निशुल्क लगाए जा रहे हैं । जो भी 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र हितग्राही कोविड वैक्सीन के प्री कॉशन डोज से वंचित रह गए हैं जिला चिकित्सालय रतलाम में डायलिसिस युनिट के सामने (अवकाश के दिवस छोडकर) प्रात: 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे के मध्य अपना आधार कार्ड और मोबाईल लेकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रो जावरा, रावटी, बाजना आदि केंद्रों पर भी कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।