रतलाम। जवाहर नगर स्थित राठौड़ धर्मशाला पर महिला मोर्चा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता कटारिया व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम पटवा के निर्देशानुसार आंबेडकर मंडल महिला मोर्चा रतलाम द्वारा लाडली लक्ष्मी सम्मेलन एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें लाडली लक्ष्मी बेटियों का सम्मान दुपट्टा पहना कर किया गया साथ ही उनकी माताओं का भी सम्मान किया गया व हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया गया। इसी क्रम में महिलाओं में एक दूसरे को जल्दी हल्दी,कुंकुम लगाया व मिठाई खिलाकर शुभकामना प्रेषित की। जी-20 वेलकम 2023 रंगोली बनाकर तिरंगा लहराया एवं सभी बच्चों को तिल पापड़ी वितरित किया गया ।
कार्यक्रम अंबेडकर मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा रेखा गौतम की अध्यक्षता में दिनांक 20.01.2023 को हुआ। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही और भी अन्य गतिविधियां करेंगे जिससे आम जनता को लाभ पहुंचे। अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति तक सारी सरकारी सुविधाएं पहुंचे और कोई भी व्यक्ति सुविधाओं से वंचित ना रहे।
कार्यक्रम में पधारे प्रभारी ललिता पंवार, महामंत्री अनिता पाहुजा, कोषाध्यक्ष कुसुम सोलंकी, महामंत्री लोकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष पूजा शर्मा, प्रतिभा चौहान , पार्षद धीरज कुंवर राठौड़ , मंडल पदाधिकारी सरोज गुप्ता, प्रतिमा उपाध्याय , सुरेखा सेन, माया टटवाडे, मीनाक्षी पांचाल, वंशिका सेन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन रेखा गौतम ने किया तथा आभार मीनाक्षी पांचाल ने माना ।