विद्यालय संस्कारों के बल पर ही विद्यालय के सहपाठी जीवन भर के ईमानदार साथी होते हैं- महेंद्र कटारिया

रतलाम। मां शारदा कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के 21 वे वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र कटारिया ने अपने अतिथि उद्बोधन में विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा विद्यालय संस्कारों से और विद्यालय में साथ में पढ़ने वाले सहपाठी जीवन भर के सहयोगी होते हैं वह ईमानदारी पूर्वक अपनी दोस्ती का निर्वहन करते हैं साथ ही जीवन में अपनी कला का शुरुआती प्रदर्शन करने का मौका भी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में ही मिलता है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मयंक जाट ने कहा विद्यालय संस्कार अनुशासन और चरित्र का निर्माण करता है विद्यालय छात्र छात्राओं के का दूसरा परिवार होता है और शिक्षक शिक्षिकाएं माता पिता के समान होती है अतः इनका आदर जीवन भर करना चाहिए कार्यक्रम में विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष उप नेता श्री कमरुद्दीन कछवाय उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत विद्यालय संचालिका श्रीमती अनुपमा पंड्या कुमारी भावना राठौड़ कुमारी स्मृति अग्रवाल श्रीमती लाली शर्मा श्रीमती मधु शर्मा कुमारी प्रीति शर्मा कुमारी मयूरी शर्मा पूर्वा भटेवरा श्रीमती जया पाटीदार कुमारी करीना वर्मा मनतशा भाटी सहित विद्यालय स्टाफ ने किया कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के संचालक श्री बसंत पंड्या ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों के बारे में बताया एवं स्वागत भाषण दिया तत्पश्चात वार्षिक उत्सव की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुई तत्पश्चात विद्यालय की होनहार छात्रा हिना डागर ने योग कला का प्रदर्शन किया विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्रों ने योग पिरामिड का निर्माण किया जिसे उपस्थित पालक गण और छात्र छात्राओं ने करतल ध्वनि के साथ बहुत सराहा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य राजस्थानी नृत्य ,लिटिल चैंप नृत्य, झांसी की रानी का नाट्य मंचन एवं कोरोना महामारी नाट्य मंचन सहित कुल 20 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें विद्यालय के 300 बच्चों ने भागीदारी की कार्यक्रम का संचालन कुमारी भावना राठौड़ ने किया एवं आभार प्रदर्शन कुमारी स्मृति अग्रवाल ने किया।