रतलाम । पत्रकार के क्षेत्र में वर्षों से उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य करने पर पत्रकार भरत शर्मा को जीवदया रत्न सम्मान पत्र कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया ।
श्री शर्मा का यहाँ पत्रकारिता के कार्य में तीन संस्थाओं द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया जा चुका है फर्स्ट सम्मान पत्र देवी अहिल्याबाई जयंती महेश नवमी पर किया गया था एंव दूसरा सम्मान पत्र सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण महासमिति मध्यप्रदेश कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दिया गया था एंव तीसरा जीवदया सेव संस्थान द्वारा दिया गया है ।
श्री शर्मा सम्मान पत्र मिलने पर उनके मित्रजनों ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी है।