16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत
रतलाम, 21 मार्च 2023। शहर में आगामी दिनों में खेल प्रेमियों के लिए विधायक क्रिकेट महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली खेल स्पर्धा की तैयारियों के संबंध में सामान्य समिति गठन किया गया है। इसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी और निलेश पटेल को शामिल किया गया है।
विधायक क्रिकेट महोत्सव को लेकर विधायक श्री काश्यप और समिति सदस्यों के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसमें श्री काश्यप ने बताया कि क्रिकेट महोत्सव का आयोजन 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा। टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में सर्वाधिक टीमें भाग लेगी। स्पर्धा शहर के दो मैदान, नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर आयोजित होगी। विधायक क्रिकेट महोत्सव में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को पुरूस्कृत किया जाएगा। स्पर्धा में लाखों रूपए की इनामी राशि दी जाएगी। स्पर्धा में सहभागिता करने वाली टीमों को फार्म वितरण नेहरू स्टेडियम से किए जाएंगे।