23 जुलाई से नमस्कार महामंत्र की 9 दिवसीय आराधना पूज्य मुनि भगवंतों की निश्रा में प्रारम्भ होगी
जावरा (अभय सुराणा)। पिपली बाजार राजेन्द्र उपाश्रय में चातुर्मासार्थ विराजमान सूरी ऋषभ कृपा प्राप्त, ज्ञान प्रेमी मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजय जी मसा ने कहा कि जीवन में हर क्षेत्र में जागृति आवश्यक है, जो जागता है वही पाता है,वर्ष भर विद्यार्थी अगर मेहनत नही करेगा तो परिक्षा में उत्तीर्ण होना मुश्किल है। वर्ष ऋतू में किसान खेती के उद्धम नही करेगा तो आठ मास विफल है। व्यापारी सीजन में सोयेगा तो कुछ नही पायेगा। तो हर क्षेत्र में जीत हासिल करने के लिए जगना बहुत जरूर है।
मुनि श्री जनकचंद्र विजय जी मसा ने कहा कि हाथी से दस फुट दूर, घोड़े से पंद्रह फिट दूर, सर्प से बीस फिट दूर रहना चाहिए पर जंहा दुर्जन लोग हो उनसे तो हजार गुना दूर रहना चाहिए। पाश्र्वनाथ भगवान कर अठ्ठम तप की आराधना सकुशल तपमय ,जपमय, पूर्ण हुई। सभी तपस्वियों का पारणा सुशील देवी कोमल सिंह श्रीमाल परिवार के निवास पर हुआ।
उक्त जानकारी देते हुवे श्री संघ के प्रचार सचिव राकेश पोखरना ने बताया कि 23 जुलाई से नमस्कार महामंत्र की 9 दिवसीय आराधना पूज्य मुनि भगवंतों की निश्रा में प्रारम्भ होगी।