निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा संपूर्ण सीवरेज कार्य का निरीक्षण

रतलाम 17 जुलाई। नगर में अमृत योजन के तहत चल रहे सीवरेज कार्य का नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने निगम अधिकारियो के साथ दोपहर 1 से सांय 07ः30 बजे तक संपूर्ण योजना का निरीक्षण कर सबंधितो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने सर्वप्रथम खेतलपुर व करमदी टेªचिंग ग्राउण्ड में निमार्णाधीन ट्रीटमेन्ट प्लांट का निरीक्षण कर जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी विस्तृत जानकारी लेते हुए जो काम शेष है उन्हे 2 माह में पूर्ण करने के निर्देश सबंधित निविदाकार को दिये।
इसी तरह अर्जून नगर व डोसीगांव में निर्माणाधीन पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा कर निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने व कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने घरों से जोड़ी गई सीवरेज लाईन का भी निरीक्षण किया।
गोमदड़े की पुलिया, हनुमान ताल व दीनदयाल नगर में प्रस्तावित पम्पिंग स्टेशन स्थल के निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि गोमदड़े की पुलिया पर पम्पिंग स्टेशन हेतु रेलवे से भूमि का आवंटन शेष है इस पर उन्होने डीआरएम से शीघ्र चर्चा कर भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश सबंधितो को दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, प्रभारी सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री श्री राजेश पाटीदार, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, पीडीएमसी के रेसीडेंस इंजीनियर श्री संदीप बाथम तथा सीवरेज कार्य के निविदाकर श्री भिकासिंह वाघेला आदि उपस्थित थे।