रतलाम । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। जारी आदेश के मुताबिक संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग आलोट बनाए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम ग्रामीण के साथ-साथ विभागीय जांच, देवस्थान, पुरातत्व, अभिलेखागार तथा भू-अभिलेख शाखा का काम भी देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन को वर्तमान दायित्व के साथ सूचना का अधिकार, शाखा का काम भी सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले को उनके वर्तमान दायित्व के साथ भू-अभिलेख एवं भू-प्रबंधन, वरिष्ठ लिपिक, जनगणना, स्टेशनरी, लाइब्रेरी, राजस्व, गणक, नजारत, सांख्यिकी, राहत शाखा, ब्रिस्क शाखा के कार्य भी सौंपा गया।