मांगने वाला नही देने वाला अच्छा लगता है-मुनि पुष्पेंद्र विजय

जावरा (अभय सुराणा) । पिपली बाजार स्थित जैन उपाश्रय में चातुर्मास हेतु विराजित मुनिराज पुष्पेंद्र विजय जी मसा ने प्रवचन देते हुवे धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मांगता व्यक्ति किसी को पसंद नही आता है, देने वाला सबको अच्छा लगता है, परमात्मा के दरबार में भी कोई ना कोई भेंट जरूर लेकर जाते है क्यों कि प्रभु को प्रसन्न करना, राजा हो मंत्री या संसार का कोई भी व्यक्ति भेंट से वह भी प्रसन्न होता है। किसी के जन्म दिन पर हम जाते है कोई ना कोई तोहफा हम जरूर लेकर जाते है । जिससे उस व्यक्ति को प्रसन्नता मिलती है और हम रास्ते में चल रहे ही कोई भिखारी हमसे कुछ मांगता है हम उसे गुस्सा करके भगा देते है। ज्ञानी प्रभु को भी वही व्यक्ति अच्छा लगता है वो कुछ चढ़ाता है चाहे फिर वह प्रार्थना भजन ही क्यों न हो ।
आगे मुनि श्री जनक चंद्र विजय जी मसा ने कहा कि विष ओर विषय दो शब्द है पर विष से भी ज्यादा भयंकर विषय सुख है, काम भोग है विष पीने से एक भव खत्म होता है और विषय सुख काम भोग से भवो भव दुख भोगना पड़ता है। श्री संघ के उपाध्यक्ष अशोक जी लुक्कड़ एवँ कोषाध्यक्ष श्री विनोद जी वरमेचा ने श्री संघ से निवेदन करते हुवे कहा कि दिनांक 23 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली नमस्कार महामंत्र की आराधना में भाग लेकर पुण्योपार्जन करे।