वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरगौन | पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार तथा एसडीओपी पुलिस शैलेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी द्वारा चोरी एवं संदिग्ध वाहनों की धरपकड़ के लिए बड़वाह में रोजाना वाहनों की चेकिंग की जा रही है। गत रविवार को थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर उसे जय स्तंभ चौराहे पर वाहन चेकिंग के लिए लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान टीम द्वारा दो संदिग्ध वाहन एवं उनके चालकों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने मोटर साईकल चोरी की होना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा मौके से अनिल पिता कैलाश निवासी ग्राम गुफा फाल्या खमकी बारूल थाना बलकवाड़ा से बिना नंबर की मोटर साईकल तथा श्याम पिता तेरसिंह निवासी ग्राम बिलावा थाना मांधाता जिला खंडवा से बिना नंबर की एक मोटर साईकल को इस्तागासा क्रमांक 03/20 एवं 04/20 धारा 41(1)(4), 102 दप्रस एवं 379 भादवि में जब्त की गई। दोनों आरोपियों को वाहनों के संबंध में थाने में लाकर पूछताछ की गई। आरोपी अनिल की निशादेही पर गुफा फाल्या ग्राम में जंगल से 8 अन्य मोटर साईकल चोरी के संदेह में जब्त की गई है। आरोपियों से जब्त कुल 10 मोटर साईकल किस जगह से चोरी हुई है के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी एकत्रित की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री द्विवेदी, उप निरीक्षक रितेश यादव, आर दीपक पाल, दिलीप गांगले, प्रवीण, अजय, सचिन, मुतलिब का सराहनीय योगदान रहा।