रतलाम। श्री हिन्दू वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप का 483 वां जन्मोत्सव पर भव्य शौर्य यात्रा दिं. 22 मई 2023 सोमवार को प्रातः: 8 बजे महलवाड़ा परिसर (राजमहल) से आयोजित किए जाने हेतु श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति की बैठक आज राजपूत धर्मशाला श्री महाराणा प्रताप सभागृह में आयोजित की गई है । बैठक में श्री महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाली शौर्य यात्रा को लेकर अंतिम रूपरेखा तय करते हुए करीब 100 समितियों सदस्यों को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में समिति सदस्यों को अपने-अपने कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग क्षैत्रों की समिति का गठन करते हुए जिले में करीब 3500 से अधिक समाजजनों को शौर्य यात्रा का निमंत्रण पत्र भेंट किए जा चुके है एवं शेष समाजजनों को निमंत्रण भेंट किए जाने हेतु समिति कार्य कर रही है। इसके अलावा सभी सामाजिक संगठनों को भी शौर्य यात्रा में पधारने हेतु निमंत्रण भेंट किया जाएगा ।
बैठक में तय किया गया कि शौर्य यात्रा प्रात 8 बजे महलवाड़ा परिसर (राजमहल) स्थित राजराजेश्वरी माँ पदमावती एवं जागनाथ महादेव मंदिर पर महाआरती के पश्चात महाराजा रतन सिंह जी एवं महाराजा सज्जन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात शौर्य यात्रा शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगी । इस अवसर पर आयोजित बैठक में क्षत्रिय राजपुताना समाज के सर्वश्री अजीतसिंह जी सांकला, विरेन्द्रसिंह राठौर, भारतसिंह सिसौदिया, निखलेशसिंह पंवार, शैलेन्द्र सिंह देवड़ा, किशोर सिंह चौहान, दाडमसिंह राठौर, जीवनसिंह चौहान, प्रवीणसिंह हारौड़, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, कमलेशसिंह भाटी, कृष्णासिंह सोलंकी, विरेन्द्र सिंह डोडिया, हिमांशु सिंह पंवार, हर्षसिंह पंवार, विजयसिंह पंवार, आशीष सिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह सोलंकी, विजयसिंह चौहान, भीमसिंह गोयल, जितेन्द्रसिंह गोयल, नवनीतसिंह देवड़ा,विक्कीसिंह भाटी, पुप्पेन्द्रसिंह सोलंकी, कैलाशसिंह कछावा, देवेन्द्रसिंह जाधव, अमनसिंह चंद्रावत, मयंकसिंह राठौर, उषा पंवार, सीमा देवड़ा, जया गोयल, किरण गोयल, सोनू सोलंकी, रेखा सोड़ा, नीतु राठौर, टिना चंद्रावत, पूर्णिमा चौहान, सोनिया चौहान, दीपकुंवर सिसौदिया, शिवांगी चौहान, रूपकुंवर चौहान, प्रीति सोलंकी, मंजुला गेहलोत,$,कविता देवड़ा, अन्नु हारोड़, गायत्री चौहान सहित बड़ी संख्या में समाजजन बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक का संचालन राजेन्द्रसिंह जी गोयल ने किया एवं आभार श्रीमती किरण तंवर व्यक्त किया । आयोजन समिति सदस्यों ने सभी समाज जनों से आग्रह किया है कि हिन्दू वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावें । उक्त जानकारी नरेन्द्रसिंह चौहान ने दी ।