जावरा (अभय सुराणा) । जन-जन कि आस्था के केंद्र श्रमण संघ एकता के अग्रदूत जगत् वल्लभ भारत भुषण पंडित रत्न पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी मसा के अनुयायी शताब्दी नायक दिवाकर शासन शिरोमणि उपाध्याय श्री मुलमुनी जी मसा, प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी मसा के आज्ञानुवर्ती निद्रा विजेता श्री लाभमुनी जी मसा के सुशिष्य युवा तपस्वी उपप्रवर्तक श्री अरुण मुनी जी मसा सेवाभावी तपस्वी श्री सुरेश मुनी जी मसा आदी ठाणा 2 की पावन प्रेरणा से संघ के पुर्व अध्यक्ष बसंतीलाल रुपेश कुमार चपडौद के निवास स्थान पर 24 घंटे के नवकार मंत्र के जाप श्री अरुण मुनी जी मसा द्वारा विधिवत् रुप से शुरू कराये गये । मुनि श्री ने कहाँ की नवकार महामंत्र शास्वत मंत्र है उसके करने से करवाने से हमारे कर्मो का क्षय होता है एंव नकारात्मक उर्जा समाप्त होकर घर मे सूखशांती प्रेम स्नेह अपनत्व बना रहता है तथा जाप करवाने वालो की मनोकामना पूर्ण होती है जाप मे समाज एवं परिजनों ने सहभागिता की। साथ ही सभी जाप करने वालो को प्रभावना चपडोद परिवार द्वारा दी गई। उक्त जानकारी बसंतीलाल चपडौद ने दी।