सिविल सर्जन को बिंदुवार जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिए निर्देश
गुना । कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने जिला मुख्यालय में 22 जुलाई 2020 को रात्रि में जिला चिकित्सालय पहुंचे एक मरीज की कथित तौर पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त न होने के कारण मृत्यु हुई है, के संबंध में मीडिया के माध्यम से प्राप्त समाचारों को संज्ञान में लिया है। उन्होंने उक्त घटना की बिंदुवार जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया है। उन्होंने उक्त घटना की बिंदुवार जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही उस समय किस डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ व जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर थे, को भी स्पष्ट करने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है।