रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज प्रदेश के मनरेगा श्रमिकों से वीसी के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान रतलाम जिले के मनरेगा श्रमिकों ने भी मुख्यमंत्री को सुना। रतलाम एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा जिले के मनरेगा श्रमिक ग्राम आमलीपाडा के करणसिंह पिता जालू, ग्राम सिंगत के कोदरसिंह पिता लालू, ग्राम तम्बोलिया के मनोहर पिता गमिरा मईडा, ग्राम कुआंझागर के झगन बालू तथा ग्राम बखतपुराकला के मांगीलाल जालू भी उपस्थित थे।