रतलाम। माणक चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर पर भागवत पुराण का आयोजन कोविड-19 देखते हुए किया गयाl जिसमें सभी महिलाओं ने मंदिर में आने के पूर्व अपने हाथों व कपड़ों को सेनीटाइजर किया।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पाठक के द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशों के अनुसार पालन करते हुए दूर-दूर बैठकर कम से कम उपस्थिति में रुकमणी विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें सुनीता पाठक व रितु रावल द्वारा लड्डू गोपाल की पोशाखे व तुलसी के पौधे वितरित किए गए। । पूर्व अध्यक्षा डॉक्टर संध्या उपाध्याय, रितु रावल, खुशबू रावल, सोनल पाठक, शारदा पाठक, चंदा उपाध्याय, कौशल्या त्रिवेदी ,मंजू व्यास, सरोज लीला जोशी, मनोरमा पंडित, सीमा सिरोलिया, पुष्पा रावत, स्नेह लता जोशी, प्रेमलता बैरागी ,आनंदी व्यास, आशा जोशी, पूजा जोशी , आदि महिलाएं उपस्थित थी। श्रीमती सपना दुबे कृष्ण बनी रुकमणी रीना पंडित बनी कार्यक्रम का आभार राधा जोशी ने माना।