शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

रतलाम । भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । सतत 5 दशकों तक प्रणव दादा द्वारा की गई पार्टी की सेवाओं को याद किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधु नेउपस्थित होकर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी! कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यासमीन शेरानी, पूर्व विधायक पारसदादा सकलेचा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत , प्रदेश सचिव मसूर अली पटौदी, ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, कमरुद्दीन कछवाहा, बसंत पंड्या, सेवादल अध्यक्ष महीपमिश्रा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीलेश शमा, इंटक अध्यक्ष मनोज पांडे, महिला सेवा दल अध्यक्ष संगीता काकरिया, सेवादल यंग ब्रिगेड धर्मेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद वहीद भाई शैरानी, नासिर कुरैशी, डॉ. मुस्तफा श्रीमती बबीता नगर, पार्षद प्रतिनिधि रवि वर्मा, सुजीत उपाध्याय समाजसेवी अनिल पुरोहित, शांतु गवली, जितेंद्र हाड़ा पंडित, उपभोक्ता कांग्रेस के रवि शर्मा, जमील खान, देवेंद्र गुर्जर, एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष विराज सकलेचा, उपाध्यक्ष नारायण चौधरी, युवा नेता कुणाल दवे, ओपी त्रिपाठी, राजू भंडारी जी,कैलाश सोलंकी (गुड्डा), परेश जैन, बाबूलाल बंडोरिया, मोहम्मद टीनु मैन, छोटू चावड़ा, सुरेश दगडिय़ा, राजकुमार जैन लाला, नीलेश न्यूटन ,दीपक सेन, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता जोयब आरिफ ने दी ।