रतलाम। श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल द्वारा मालव रत्न ज्योतिषाचार्य उपाध्याय श्री कस्तूरचंद जी म.सा. की पुण्य स्मृति में 17 वाँ रक्तदान शिविर नीमचौक स्थानक पर दिनाँक 1 अक्टूबर 23 रविवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक परम पूज्य गुरुदेव उपप्रवर्तक श्री अरुणमुनि जी मसा के सानिध्य में आयोजित होगा। शिविर के मुख्य लाभार्थी स्व.श्रेणिक जी गाँधी की स्मृति में विजय गाँधी परिवार, स्व. मनोहरलालजी पुंगलिया की स्मृति में पुंगलिया परिवार, एंव सह लाभार्थी स्व. कमलाबाई स्व. बसन्तीलालजी पटवा की स्मृति में पटवा परिवार, स्व. प्रकाश चंद जी स्व. किरण जी बाफना की स्मृति में बाफना परिवार एंव, स्व. आदित्य कटारिया की स्मृति में मणीलालजी, अमृतलालजी, मूकेश जी कटारिया परिवार है। संघ एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ललित पटवा-मनीष भटेवरा, महामन्त्री विनोद बाफना-पारस मेहता एवं कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया-अभय गाँधी ने समाजजनों से अधिक से अधिक रक्तदान कर मालव रत्न उपाध्याय श्री कस्तूरचंद जी म.सा. को सच्ची श्रद्धांजली देने का आव्हान किया है।