जावरा। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के ले लिए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया था जिसके परिणाम स्वरूप सभी व्यक्ति अपने अपने घरों में बन्द हो कर रह गए थे। ऐसे में डॉक्टर्स, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अनेक सामाजिक संगठनों ने कोरोना वेरियर्स बनकर जनता की सेवा कर संकट काल में मानवता का धर्म निभाया था। ऐसे विकट समय में अनेक जिंदगी प्रभावित हुई थी उनमें विभिन्न मंदिरों में सेवा कर रहे पुजारी भी शामिल है। मंदिर, देरासर उपाश्रय आदि धार्मिक स्थलों की सेवा रख रखाव मन्दिर के पुजारियों ने ही की थी। विकट समय में भी विश्व कल्याण की भावना को लेकर उन्होंने जन-जन की प्रार्थना प्रभु चरणों तक पहुँचाने का कार्य भी किया। उनके सेवा भाव को नमन करते हुए ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) ने आचार्य ऋषभचंद्र सूरिजी के आज्ञानुवर्ती मुनीराज श्री पुष्पेंद्र विजय जी म सा की निश्रा में दादावाड़ी जावरा के पुजारी श्री नरेन्द्र जी ठाकुर को कोरोना योद्धा बहुमान से सम्मानित किया गया। गरिमामय कार्यक्रम में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रष्टि बाबुलाल खेमसरा, दादावाड़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चंदनमल कोठारी, खत्रिपुरा मंदिर के ट्रस्टी मनोहर आंचलियाँ आमु, समाजसेवी सुभाष डुंगरवाल, आईजा के प्रदेश महासचिव राजकुमार हरण, आईजा के प्रदेश जीवदया चेयरमेन भावेश हरण, चौपाटी मन्दिर के ट्रस्टी शेतानमल दुग्गड़, समाजरत्न मोतीलाल चपडौत के साथ ही समाज के कई वरिष्ठजन उपस्थित थे। आयोजन को शासन के निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करते हुए किया गया।