निजीकरण और निगमीकरण और न्यू पेंशन स्कीम यह कर्मचारियों के साथ धोखा है

रतलाम। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन रतलाम मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल मंत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । सरकार विरोधी नीतियों एवं निजी करण, निगमीकरण एवं न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने के लिए हुआ प्रदर्शन में सरकार की अनियमितताओं रेल मंत्रालय की कूटनीति को लेकर जन जागरण अभियान पूरे वेस्टर्न रेलवे में बनाया जा रहा है यह बात मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी बताई कि मंडल अध्यक्ष ने कहा यह नीति रेल कर्मचारियों के हित में नहीं है जहां रेल बेच रहे हैं वहीं कर्मचारियों को कम करने की नीतियां बना रहे हैं कर्मचारियों में इसका बहुत आक्रोश है पूरे भारत में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है इस महामारी को ना देखते हुए केंद्र सरकार इसकी आड़ में कई निजी कंपनियों को रेल को बेचने का काम कर रही है, रेल प्लेटफार्म को बेचने का काम कर रही है रेलवे पेंशन स्कीम रेल कर्मचारियों का हक है । इसको 1जनवरी 2004 के बाद उन्होंने अपने तानाशाही रवैया के कारण बंद कर दिया गया है इससे कई कर्मचारी जो 2004 के बाद लगे हैं उनको पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा इसी वजह से कर्मचारी असंतुष्ट हैं । रेलवे की भर्तियों को बंद करने का काम एवं निजी कंपनियों को देने का काम केंद्र सरकार कर रही है इसका हरजाना रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार पर आने वाले समय में पड़ेगा । मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने संबोधित करते हुए कहा निजी करण और निगमीकरण और न्यू पेंशन स्कीम यह कर्मचारियों के साथ धोखा है न्यू पेंशन स्कीम रद्द करने एवं पुरानी पेंशन शीघ्र शुरू की जाए भारतीय रेल जहां 100 साल से रेल कर्मचारियों के द्वारा चलाई जा रही है वहीं यह केंद्र सरकार निजी हाथों में देने के लिए लगी हुई है आज भी रेल का हर सिपाही रेलवे की सेवा दे रहा है मंडल मंत्री जी के उद्बोधन के बाद वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ छोड़कर आए भागचंद समदानी एवं कमल गुर्जर ने यूनियन के सदस्य ली उन्हें माला पहनाकर मंडल मंत्री मंडल अध्यक्ष ने स्वागत किया दूसरे वक्ता के रूप में सहायक मंडल मंत्री ह्रदेश पांडे ने बताया कि रनिंग मैं कई विसंगतियां हो रही है केंद्र सरकार रनिंग कर्मचारियों को बहुत ज्यादा परेशान कर रही है जहां कोरोनावायरस से संक्रमित आमजन हो रहा है वहां रनिंग रनिंग स्टाफ कंधे से कंधा मिलाकर रेल की सेवा दे रहा है वही सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंहसोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिकारी कर्मचारियों को दबाव बनाए हुए हैं वही रतलाम मंडल के कार्मिक विभाग एवं अन्य अधिकारी करोना वायरस एक संक्रमित बीमारी है केंद्र सरकार ने इसके नियमों का पालन करने को कहा है वही रेल प्रशासन नियमों का उल्लंघन करते हुए शत प्रतिशत कर्मचारियों को मंडल कार्यालय में बुलाया जा रहा है कोरोनावायरस के चलते 2 कर्मचारियों का निधन हो गया है उसके बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं यह सही नहीं हो रहा है इसका विरोध किया जाएगा जन जागरण सप्ताह को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक, , सहायक मंडल मंत्री हरीश चांदवानी मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी , महिला समिति सचिव रंजीता वैष्णव युवा समिति के सचिव दीक्षांत पंड्या ने भी संबोधित किया इस अवसर युवा समिति के अध्यक्ष गौरव सांगते महिला समिति कांता तिवारी पार्वती,सुनील चतुर्वेदी, आशीष यादव, रोहित देशबंधु भूपेंद्र मकवाना कपिल गुर्जर आशीष नागदे यातायात शाखा के सचिव हेमंत मिश्रा मनीष जोशी रोशन खान नितिन कलंकी राजेश जैन सामान्य शाखा के सचिव पंकज पंवार, महेंद्र सिंह देवड़ा मैकेनिकल शाखा के सचिव विक्रम सिंह चौहान सुरेंद्र यादव आशीष सालेकर महेंद्र वर्मा गजाधर पांडे जितेंद्र नेका सुशील मिश्रा वैभव उपाध्याय अशोक तवर सशांक सक्सेना पल्लव उपाध्याय कपिल साहू मिलिंद सराफ एवं तमाम रेल कर्मचारी जन जागरण मैं उपस्थित रहकर प्रदर्शन को सफल बनाया आभार व्यक्त यातायात शाखा के सचिव हेमंत मिश्रा ने जन जागरण में आए सभी कॉमरेड साथियों महिला समिति युवा समिति का माना