रतलाम । जल, जंगल, जमीन से जुड़े वनवासियों के लिए भूमि का महत्व सर्वविदित है। जमीन के बिना, वनवासी जीवन की कल्पना मुश्किल है। मैं इस दिन के लिए कई वर्षों से इंतजार कर रहा था, आज वह दिन आ गया जब वर्षों पश्चात् उस भूमि का मालिक बन गया। जिसे मैंने लम्बे समय से सम्हाल कर रख रहा था। हमारे हक की भूमि का पट्टा दिलवाने में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री का मैं दिल से आभार मानता हूं, उन्हे मेरी कई पीढियां याद रखेगी।
यह कहना है सैलाना विकासखण्ड के ग्राम नयाटापरा वासिंद्रा के वनवासी भाई राकेश वसुनिया का। राकेश को उनकी भूमि का वनाधिकार पत्र कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवसर पर राकेश ने बताया कि वे लगभग 25 वर्षों से इस भूमि पर खेती करके अपना गुजर-बसर कर रहे थे किन्तु पूर्व में उनके दावों को अपूर्ण मानते हुए निरस्त कर दिया गया था। किन्तु भला हो मुख्यमंत्री का, जिन्होने पूर्व में निरस्त दावों का पुनः सत्यापन करवाया और उनका दावा सही पाया गया, जिसके कारण वे अब अपने इस भूमि के टुकड़े के स्वामी बन गये है। यह उनके लिए गौरव की बात है, इसके लिए वे मुख्यमंत्रीं का ह्दय से आभार व्यक्त करते है।