आंगनवाड़ी केंद्र पर मंगल दिवस किशोरी बालिका दिवस के रूप में मनाया गया
रतलाम । परियोजना रतलाम शहर क्रमांक दो अंतर सेक्टर 2 ईश्वर नगर आंगनवाड़ी केंद्र पर मंगल दिवस आयोजन किशोरी बालिका दिवस के रूप में मनाया गया। पोषण माह होने से किशोरी बालिकाओं द्वारा पोषण मटका तैयार किया गया एवं मटका लेकर किशोरी बालिका क्षेत्र के दानदाताओं के पास गई एवं पोषण मटके में गुड़, चने, परमाल नारियल तेल मूंगफली के दाने आदि सामग्री इक_े की इस सामग्री को ईश्वर नगर क्षेत्र में निकले हुए कुपोषित बच्चों की माताओं को भेंट की। ताकि माताएं बच्चों को समय-समय पर पोस्टिक चीजें खिलाए एवं बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराएं । इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण विजय कुमार, मनीषा शिवकन्या, प्रेमलता कच्छावा, रेखा परमार, बरखा एवं पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी उपस्थित थे । बालिकाएं पोषण मटका लेकर वार्ड में निकली एवं खाद्य सामग्री कुपोषित बच्चों के लिए एकत्रित की इस अवसर पर पर्यवेक्षक द्वारा क्षेत्रवासियों एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण माह का महत्व समझाया एवं शरीर को आवश्यक पोषक तत्व एवं पौष्टिक व्यंजन की जानकारी दी । जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोधा के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।