रतलाम । देश में बढती बेरोजगारी एवं भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा नए किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी एवं युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव इशिता सेड़ा की उपस्थिति में आज कोर्ट चौराहा स्थित बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय सचिव सुश्री खेड़ा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, किशन सिंगाड, महिला कांग्रेस अदिति दवेसर ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में देश में बढती बेरोजगारी एवं भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा नए किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई । धरना प्रदर्शन स्थल पर ही विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया तथा पुराने कलेक्ट्रेट पर एसडीएम श्री गहलोत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण मंगल पाटीदार ने माना। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांगे्रस संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।