रतलाम। लायंस क्लब रतलाम के द्वारा लगातार किये जा रहे सेवा कार्यो से प्रभावित होकर नगर के प्रसिद्ध समाज सेवी अनिल झालानी द्वारा कांग्रेस नेत्री लायन यास्मीन शेरानी की गरिमामयी उपस्थिति में जीवनदायी ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन लायंस क्लब रतलाम के अध्यक्ष लायन स्नेह सचदेव को भेंट की । लायंस क्लब की प्रशंसा करते हुए झालानी जी ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा ही प्रभु सेवा होती है,आपने भविष्य में भी आवश्यकता पडने पर लायंस क्लब के सेवा कार्यो हेतु सहयोग करने की सहमती जताई । इस गरिमामयी कार्यक्रम से प्रभावि होकर यास्मीन शेरानी ने भी लायंस क्लब रतलाम को एक ऑक्सीजन मशीन का सहयोग देने की घोषणा की। इस सादे लोकार्पण समारोह में झोन चेयरपर्सन लायन गोपाल जोशी, लायन विक्रम सिसोदिया, लायन संजय गुणावत, लायन नीरज सुरोलिया, लायन विक्की जैन, लायन राजकमल जैन, लायन प्रवीण रामावत सहित समाज सेवी राजेश महेश्वरी उपस्थित रहे,आभार क्लब सचिव लायन दिनेश कुमार ने व्यक्त किया।