जोधपुर (दिवाकर दीप्ति)। अ.भा. जैन दिवाकर मंच, नई दिल्ली, शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष श्री विशाल मेहता ने अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष पर पर रामेश्वर ओझा व राकेश जैन, सचिव पद पर मनीष जैन व कार्यकारणी सदस्य के तौर पर प्रकाशचन्द पुरोहित, जीतु प्रजापत को मनोनीत किया है । आगामी कुछ समय पश्चात इसी का विस्तार करते हुए कुछ और भी पदों पर कार्यकारिणी सदस्यो को जोड़ा जाएगा । उक्त जानकारी विशाल मेहता, जिलाध्यक्ष अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच, जिला जोधपुर ने दी । कार्यकारिणी में गठित पदाधिकारियों को राष्ट्रीय, एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने बधाई दी ।