श्री लक्ष्मीरायण जी गोरा (पप्पू जी) का रतलाम में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

रतलाम। प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा नवनियुक्त श्री वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीरायण जी गोरा (पप्पू जी) का रतलाम जिले में प्रथम प्रवास हुआ। जिसमें नामली नगर मैं सेमलिया चौराहे पर ढोल धमाकों आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत बद्रीलाल चौधरी जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, सांसद प्रतिनिधि एवं जिला महासचिव जाट समाज रतलाम के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रमुख रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर जिले के जनप्रतिनिधि जाट समाज के वरिष्ठ जनों, नगर पंचायत के पार्षद गण की गरिमा उपस्थिति रही। मुख्य रूप से भाजपा नामली मंडल के अध्यक्ष दिनेश धाकड़, भरतलाल चौधरी, विवेकानंद चौधरी, बाबूलाल करुंधर, पृथ्वीराजसिंह सोनगरा, भंवरलाल चौधरी, नारायण जाट गुनावत, सुखबीर सिंह चौधरी जिला अध्यक्ष, उपसरपंच संघ रतलाम राजेंद्रसिंह लाला, मंडल अध्यक्ष बांगरोद, मोहनलाल चौधरी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल भूरा पहलवान, धर्मेंद्र जाट उपसरपंच, भरतलाल जाट पंचेड़, चरण सिंह जाट कलोरी खुर्द, बलराम जाट, पुखराज जाट, नामली के युवा ध्रुव जाट, अरविंद जाट, कैलाश जाट लकी जाट, शिवम जाट, पंकज जाट, पवन जाट, शुभम जाट सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
इस प्रवास का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को भगवान श्री राम जन्म स्थान श्री अयोध्या धाम में विराजे जाएंगे उसके जन जागरण को लेकर यह दौरा आयोजित किया गया था ।अपने उद्बोधन में श्री लक्ष्मी नारायण जी गोरा ने कहा कि श्री वीर तेजाजी द्वारा बताए गए सत्य ईमानदारी एवं समाज में समरसता मार्ग पर चलने की अपील समाज जनों से की गई श्री गोरा ने यह भी कहा की 500 वर्ष की गुलामी के पश्चात भाजपा की केंद्र सरकार के मुखिया माननीय नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि भगवान श्री रामलला अपने जन्म स्थान अयोध्या धाम में विराजेंगे अब हम सब का यह प्रयास रहेगा की 22 जनवरी को दिवाली के रूप में अपने नगर में गांव में मंदिरों में साथ सजा साफ सफाई कर इस कार्यक्रम को भव्य रूप में मन कर अपनी भागीदारी करें कार्यक्रम का संचालन बद्रीलाल चौधरी ने किया आभार व्यक्त मोहनलाल चौधरी द्वारा किया गया। इसके पश्चात कलोरी खुर्द में पवन जाट ने कलोरी श्री वीर तेजाजी के मंदिर पर स्वागत किया। जिसमें बड़ी संख्या में जाट समाज जन उपस्थित थे। श्री गोरा जी रतलाम शहर बंजली चौराहे पर पहुंचे वहां पर ग्राम पंचायत बिजली के सरपंच भूरालाल डाबी एवं उपसरपंच कन्हैयालाल जाट द्वारा मंच बनाकर ढोल धमाके के साथ एक विशाल माला से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतलाम महापौर श्री प्रहलाद जी पटेल रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व श्री वीर तेजाजी की मूर्ति पर मुख्य अतिथि द्वारा पूजा कर माल्यार्पण किया गया।