जोधपुर। । मानवता के मसीहा जीवदया के सजग प्रहरी संघ के कुशल संचालक दानवीर भामाशाह जिन शासन के गौरव श्रमण संघ के प्राण गुरु भगवंत के अम्मा पियो के समान परम गुरु भक्त श्रीमान केसरीमल जी बुरड के देवलोक गमन के समाचार सुनकर विश्वास नहीं हुआ। 2 दिन पहले ही मुझे कहा कमल मुनि जी महामंत्री गुरुदेव श्री सौभाग्य मुनि जी का अचानक देवलोक गमन से हम सब अनाथ से हो गए हैं । चातुर्मास बात आपको मेवाड़ पधार ना है चातुर्मास भी इधर ही करना है मैं सारी व्यवस्था देख लूंगा उनका हम सबके बीच से अचानक चले जाना हमें मझधार में छोड़ने के समान है। निडर निर्भीक और दबंग जिनशासन और समाज संघ के सजग प्रहरी थे इन की आन बान और शान के लिए प्रतिपल संपूर्ण न्योछावर को तैयार रहते थे मैं हमेशा कहता था कैसे मजन्म भूमि का कर्जा उतारो उन्होंने देवग ढ के अंदर 300 बीघा में गोशाला प्रारंभ करके नया कीर्तिमान स्थापित किया छोटे हो या बड़े सब के संकट में रक्षक बनकर खड़े होते थे कुछ दिनों में संघ गौरव बड़े-बड़े गुरु भक्तों का देवलोक गमन असहनीय पीड़ा को दे गया क्रूर काल ने हमसे छीन लिया हम अनाथ से हो गए ऐसे गुरु भक्त लाखों में विरले कोई-कोई होते हैं उनकी आत्मा को शांति मिले परिवार धैर्य धारण करें प्रभु सब को सहने की शक्ति प्रदान करें अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली 18 राज्य की शाखाओं ने नवकार मंत्र द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की
कमल मुनि कमलेश घनश्याम मुनि अरिहंत मुनि धैर्य मुनि कौशल मुनि प्रशांत मुनि अक्षत मुनि आदि ठाणा 7 जोधपुर से पूरे परिवार को धर्म संदेश फरमाया है।